Entertainment
छठ मैया की भक्ति में लीन दिखीं अक्षरा सिंह, दिखाई महापर्व की झलक – हिंदी
November 08, 2024, 23:36 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: छठ महापर्व देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया गया. भोजपुरी सितारों ने भी छठ मैया और सूर्य देव की पूजा-अर्चना की. मशहूर भोजपूरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पर्व के आखिरी दिन ऊषा अर्घ्य में छठ पूजा की मनमोहक झलक दिखाई और फैंस के नाम खास संदेश में लिखा, छठ मां, सूर्य देव और आप सबके आशीर्वाद से छठ महापर्व पूरा हुआ. आज आप सभी के लिए प्रार्थना. मां सबके जीवन में खुशियां और उन्नती दें.