Entertainment
akshay-kumar-offers prayer to mahakal with son and Niece | गेरुआ पहने अक्षय कुमार करते रहे महाकाल की पूजा, घूंघट डाले बैठी रही भांजी

उज्जैनPublished: Sep 09, 2023 07:17:07 pm
अक्षय कुमार के साथ महाकाल मंदिर में पूजा करने के दौरान उनकी भांजी ने पूरा साथ दिया। उन्होंने विधिवत पूजा की।
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की है। पूजा के दौरान वह बहन, भांजी और बेटे को लेकर भी गए थे। पूजा के दौरान अक्षय ने गेरुआ वस्त्र पहना हुआ था। जबकि पूजा में उनकी भांजी पूरी तरह से साथ दे रही थीं। वह पीली साड़ी में घूंघट डालकर पूजा में बैठी रहीं। जबकि अक्षय के बेटे सफेद लिबास में नजर आए।