Rajasthan
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को, 17 साल बाद रोहिणी नक्षत्र और बुधवार का महासंयोग – हिंदी

03
विशेषता : 17 साल बाद बन रहा शुभ संयोग.इस बार अक्षय तृतीया पर बुधवार और रोहिणी नक्षत्र का विशेष संयोग बन रहा है, जो 17 साल बाद आया है.अगली बार यह संयोग 27 साल बाद, वर्ष 2052 में बनेगा. ज्योतिषाचार्य पं. अजय कृष्ण शंकर के अनुसार इस दिन पारिजात, गजकेसरी, केदार, काहल, हर्ष, उभयचरी और वाशी नामक सात राजयोग, सर्वार्थसिद्धि योग, शोभन योग और रवियोग जैसे 10 महायोग भी बनेंगे. इससे व्यापार, निवेश और नई शुरुआत अत्यंत शुभ फलदायी होगी.