Rajasthan
Alarming increase of pills by teens to keep sleep away | ना डॉक्टर से पूछे ले रहे दवा, अब न नींद आ रही न पढ़ाई में लग रहा मन
जयपुरPublished: Mar 31, 2023 11:31:05 pm
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने वाले युवा एकाग्रता (concentration) बढ़ाने और ज्यादा देर तक जागने के लिए दवाओं का उपयोग कर रहे हैं। जो उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है। उन युवाओंं अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, हाथ में कंपन समेत कई शिकायते मिल रही है। राजधानी के चिकित्सक व मनोरोग विशेषज्ञों के पास लगातार ऐसे केस पहुंच रहे हैं।
Side Effects of pills
जयपुर. प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने वाले युवा एकाग्रता (concentration) बढ़ाने और ज्यादा देर तक जागने के लिए दवाओं का उपयोग कर रहे हैं। जो उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है। उन युवाओंं अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, हाथ में कंपन समेत कई शिकायते मिल रही है। राजधानी के चिकित्सक व मनोरोग विशेषज्ञों के पास लगातार ऐसे केस पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि नींद की दवाइयों का उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह से हो रहा है। क्योंकि डॉक्टर बिना किसी लक्षण के दवा नहीं लिखते हैं। इसलिए युवा इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं और सीधे ही केमिस्ट से दवा खरीद रहे हैं। जिससे उनकी सेहत पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। ज्यादा दिक्कत होने पर वे अस्पताल पहुंच रहे हैं। समय रहते इन दवाओं का सेवन बंद न किया जाए तो, गंभीर परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।
हिस्ट्री खंगालने पर बताया कि, ले रहे थे दवा