आलिया भट्ट ने शेयर की खास पोस्ट, बेटी राहा संग दिखी क्यूट बॉन्डिंग, फैंस बोले-‘ नजरें नहीं…’
नई दिल्ली. आलिया भट्ट ने अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीता है. यही वजह है कि उनके फैंस एक्ट्रेस को इतना पसंद करते हैं. अब जब से उनकी जिंदगी में राहा आई हैं, तब से फैंस राहा पर ज्यादा प्यार लुटाने लगे हैं. हाल ही में आलिया ने एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस पोस्ट पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं.
आलिया अपने फैंस के काफी करीब हैं. वह अपने फैंस को अपना हर अपडेट शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस का दिन बन गया है. इस पोस्ट में आलिया अपनी बेटी संग नजर आ रही हैं.
सनी देओल की वो हीरोइन, जिसे कई फिल्मों से किया गया बाहर, अक्षय कुमार-शाहरुख खान संग दे चुकी हिट फिल्म
आलिया की खास पोस्ट देख हैरान हैं फैंसआलिया भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट बेटी राहा संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में मां-बेटी की बॉन्डिंग देख लोग हैरान होकर उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- बेबी बी काइंड.
जमकर कमेंट कर रहे हैं फैंसआलिया की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं, जहां एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये आज की इंटरनेट की क्यूटेस्ट फोटो है’.वहीं दूसरे ने लिखा, ‘राहा और उसकी क्यूट मॉमी’. एक और यूजर लिखते हैं, इस फोटो से तो नजरें ही नहीं हट रही हैं. ‘OMG दो बच्चे पढ़ रहे हैं’. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई है.
बता दें कि सामने आई फोटो में आलिया एक किताब किताब पढ़ती नजर आ रही हैं, साथ ही उनकी गोद में राहा भी बैठी हैं. आलिया जो बुक पढ़ रही हैं, उसका नाम भी बेबी बी काइंड है.
Tags: Alia Bhatt, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 23:42 IST