Rajasthan

All Shyam devotees please pay attention! To avoid any trouble to devotees in Khatushyam Ji fair, the number of coaches has been increased in 10 trains, here is the list

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 20, 2025, 18:39 IST

KhatuShyam Mela: रेलवे ने बाबा श्याम के भक्तों के लिए आगामी दिनों में लगने वाले लक्खी मेले के लिए स्पेशल सुविधा की है. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन की सुविधा के साथ-साथ सदहरण ट्रेनों में भी डिब्…और पढ़ेंखाटूश्याम जी के भक्तों को रेलवे का तोहफा, लक्खी मेला के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू

मेले से पहले ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई 

हाइलाइट्स

28 फरवरी से खाटूश्याम जी का फाल्गुन लक्खी मेला शुरूरेलवे ने 10 ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी कीरेवाड़ी-रींगस और मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

 सीकर. 28 फरवरी से बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला शुरू होगा. इस मेले में करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. राजस्थान के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा और देश-विदेश से भी श्रद्धालु आएंगे. इस मौके पर रेलवे ने भक्तों की सुविधा के लिए खाटूश्याम जी पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

28 फरवरी से 15 मार्च तक अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरीरींगस स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में भी डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं. रेलवे ने मेले को ध्यान में रखते हुए 10 ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की है. 28 फरवरी से 15 मार्च तक सभी ट्रेनें बढ़े हुए डिब्बों के साथ चलेंगी.

बढ़ाए जाएंगे इन ट्रेनों के डिब्बे1. गाड़ी संख्या 19617/19618, मदार-रेवाड़ी-मदार में 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी होगी. 2. गाड़ी संख्या 19620/19619, रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी में 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी होगी.3. गाड़ी संख्या 59632/59631, रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी में 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाएगी. 4. गाड़ी संख्या 19622/19621, रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी में 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी होगी.5. गाड़ी संख्या 59630/59629, फुलेरा-जयपुर-फुलेरा में 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी होगी.6. गाड़ी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर में 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी होगी.7. गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी में 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी होगी.8. गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी में 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी होगी.9. गाड़ी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा में 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी10. गाड़ी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी में 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

 चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनरेलवे ने लखदातार के फाल्गुन लक्खी मेले से पहले श्याम भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. रेवाड़ी-रींगस और मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी ताकि खाटूश्याम जी मेले के यात्रियों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके.


Location :

Sikar,Sikar,Rajasthan

First Published :

February 20, 2025, 18:39 IST

homefamily-and-welfare

खाटूश्याम जी के भक्तों को रेलवे का तोहफा, लक्खी मेला के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj