सारा साढ़ूपणा निकल जाएगा… किस बात पर तमतमा गए किरोड़ी लाल, डोटासरा को सुना दी खरी-खोटी
जयपुरः राजस्थान की राजनीति में इन दिनों दो साढ़ूओं के बीच जमकर नोकझोंक हो रही है. आलम यह है कि दोनों नेताओं के बीच कसाकसी चल रही है और एक-दूसरे की पोल खोलने तक की बात हो रही है. यह बात हो रही है कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा नेता व पूर्व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की. वैसे तो दोनों एक-दूसरे के साढ़ू लगते हैं. लेकिन अब दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तलवार निकाल ली है. हालांकि इन दोनों की बयानबाजी से सूबे की राजनीति दिलचस्प बनी हुई है.
गोविंद सिंह डोटासरा के साढ़ू वाले बयान पर पलटवार करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जिस दिन उनके कबाड़े खुल जाएंगे तो साढ़ू का साढ़ूपणा भूल जाएगा. बीते 15 सितंबर को बीकानेर के डूंगरपुर में किसान सभा में गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोणी लाल मीणा को साढ़ू बताया था. उन्होंने कहा था कि मैं और किरोड़ी लाल साढ़ू बन गए हैं.
डोटासरा के इस बयान पर जवाब देते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ‘किसी ने मेरे से पूछा कि वो आपको साढ़ूं क्यों कहते हैं तो मैंने जवाब दिया. उनके मेरे पास बहुत काबड़े रखे हुए हैं. जिस दिन उनके कबाड़े खुल जाएंगे तो साढ़ू का सारा साढ़ूपणा भूल जाएगा.’
दरअसल, यह सब खेल शुरू हुआ है दौसा विधानसभा के उपचुनाव से. कांग्रेस पार्टी से डीसी बैरवा को उम्मीदवार बनाया गया है तो वहीं बीजेपी की तरफ से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा चुनावी मैदान में हैं. दौसा विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. दौसा में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने पार्टी के प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ है तो वहीं बीजेपी की तरफ से किरोड़ी लाल मीणा चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दौसा में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजा सामने आएगा.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 13:38 IST