Allu Arjun film Sarrainodu has 320 million views on YouTube its box | अल्लू अर्जुन की इस फिल्म पर है 320 मिलियन व्यूज, 50 करोड़ के बजट बनी मूवी ने किया था 134 करोड़ का कलेक्शन
मुंबईPublished: Jan 10, 2024 08:31:23 pm
Allu Arjun Action Movie: स्टाइलिश स्टार की एक ऐसी एक्शन फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई और 50 करोड़ की कमाई की है। अब यह फिल्म यूट्यूब पर भी धमाल मचा रही है। क्या आप बता सकते हैं इस फिल्म का नाम?
साउथ की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस के बाद यूट्यूब पर धूम
Allu Arjun Action Movie: एक ऐसी फिल्म जिसमें आपको जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलती है, शानदार गाने होते हैं और उस पर जबरदस्त डांस होता है। एक्शन सीन ऐसे होते हैं कि हीरो के हर अंदाज पर आपके मुंह से वाओ निकलता है और, हीरो हीरोइन ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर ही दिल खुश हो जाता है और स्क्रीन से नजरें हटाने का मन ही नहीं करता। इस तरह की फिल्म को ‘फुल पैसा वसूल’ कहा जाता है। ऐसी एक मूवी है ‘सराइनोडु’, जिसने अपने बजट से कहीं ज्यादा कमाई करने में कामयाब रही। इस मूवी ने पर्दे पर उतरते ही अपने दर्शकों को मनोरंजन का शानदार अनुभव दिया है और यह देखने लायक है कि यह फिल्म यूट्यूब पर 33 करोड़ से ज्यादा बार देखी जा चुकी है।