Entertainment
allu arjun to leave for film pushpa the rule to bangkok on 13 november | बैंकाक के जंगलो में जाएंगे अल्लू अर्जुन, इस तारीख से शुरू होगी 400 करोड़ की ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग


फिल्म के लिए पूरी टीम बैंकाक जा रही है। अल्लू अर्जुन फिल्म के शेड्यूल के हिसाब से करीब 15 दिनों तक वहीं रहेंगे। यह एक शूट सीक्वेंस होगी, जिसमें अल्लू फाइट सीन करेंगे। खबरों के मुताबिक सुकमार के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ही लीड एक्ट्रेस होंगी।

बता ते दें फिल्म ‘पुष्पा 2’ की 15 दिन की शूटिंग खत्म होते ही फिल्म की पूरी स्टार कास्ट रूस जा रही है। दरअसल रूस में ‘पुष्पा 1’ रिलीज होने वाली है, और स्टार्स वहां जाकर फिल्म का प्रमोशन करेंगे। बताया जा रहा है कि पुष्पा 1 को मिली सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट को मेकर्स ने और भी ज्यादा लार्ज स्केल पर बनाने का फैसला किया है और यही वजह है इस फिल्म का बजट भी बढ़ा दिया गया। अब देखना होगा 2023 में आने वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में कितनी सफल साबित होती है।