‘पुष्पा 2’ देखने थिएटर पहुंचा अल्लू अर्जुन का फैन, फिर थिएटर में मिली उसकी डेड बॉडी, पुलिस ने शुरू की जांच
नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ स्क्रीनिंग के दौरान एक और फैन की मौत हो गई. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. पुलिस मामले मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन का फैन थिएटर में मैटिनी शो देखने गया था और फिर शाम को थिएटर के अंदर वह मृत मिला. बताया जा रहा है कि शख्स जब फिल्म देखने के लिए पहुंचा था तो वह नशे की हालत में था.
कल्याणदुर्गम के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रवि बाबू ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मृतक की उम्र 35 साल थी और उसका नाम हरिजना मधन्नप्प था. वह दोपहर 2:30 बजे के आसपास रायदुर्गम में फिल्म का मैटिनी शो देखने के लिए गया था और शाम 6 बजे के करीब थिएटर के सफाई कर्मचारियों को उसका शव मिला.
नशे में धुत्त था शख्स डीएसपी रवि बाबू ने बताया, ‘यह अभी स्पष्ट नहीं है कि शख्स की मौत कब हुई, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने उसे शाम 6 बजे के आसपास मैटिनी शो के बाद मृत पाया. वह चार बच्चों का पिता था और उसे शराब की लत थी. वह पहले से ही नशे में थे और थिएटर के अंदर और शराब पी ली थी. भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.’
महिला की हुई थी मौतइससे पहले हैदराबाद में संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की दुखद घटना में मौत हो गई. फिल्म के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे, जिन्हें देखने के लिए फैंस की बड़ी भीड़ इकट्ठा हुई. उसी दौरान भगदड़ मच गई और हादसे में 35 साल की महिला की जान चली गई और 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए अल्लू अर्जुन ने मृत महिला के परिवार को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया था.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनबता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 6 दिनों में भारत में 645 करोड़ रुपये की टोटल कमाई कर ली है. वहीं, ट्रेड पंडितों का मानना है कि आज यानी 11 दिसंबर को फिल्म 1000 करोड़ क्लब में एंट्री मार सकती है. फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है.
Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandanna, South cinema News
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 19:42 IST