स्माइली से लेकर लाइटहाउस तक, iOS 27 अपडेट में दिखेंगे नए इमोजी, जानिए कब और कैसे होंगे उपलब्ध?

ऐपल अपने आने वाले iOS अपडेट के साथ iPhone यूज़र्स के लिए कुछ नए इमोजी जोड़ सकता है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Emojipedia ने बताया है कि Unicode Consortium ने ड्राफ्ट इमोजी की एक नई लिस्ट जारी की है, जो अगले साल आने वाले iOS 27 अपडेट का हिस्सा बन सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूनीकोड इमोजी स्टैंडर्ड एंड रिसर्च वर्किंग ग्रुप ने कुल 9 नए इमोजी कॉन्सेप्ट और 10 नए स्किन टोन मॉडिफायर का प्रस्ताव रखा है. इन नए इमोजी में हल्की आंखें मिचकाए हुए स्माइली फेस, बाईं और दाईं ओर इशारा करता हुआ अंगूठा, मोनार्क तितली, अचार (पिकल), लाइटहाउस, उल्का (मीटियर), पेंसिल की लिखावट मिटाने वाला इरेज़र और हैंडल वाला जाल (नेट) शामिल हैं.
फिलहाल ये सभी इमोजी Unicode Emoji 18.0 के लिए ड्राफ्ट स्टेज में हैं. इसका मतलब है कि इन्हें अभी अंतिम मंज़ूरी नहीं मिली है. अगर ये इमोजी पास हो जाते हैं, तो ऐपल और Google जैसी टेक कंपनियां अपने-अपने डिज़ाइन में इन्हें तैयार करेंगी और फिर आने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट में शामिल करेंगी.
मिलेंगे ये फीचर्स…दिलचस्प बात यह है कि ऐपल ने अभी तक Unicode Emoji 17.0 को भी पूरी तरह लागू नहीं किया है. इस लिस्ट में फावड़ा (Shovel), फिंगरप्रिंट और चुकंदर (Beet) जैसे इमोजी शामिल हैं, जो संभवतः iOS 26.4 अपडेट के साथ मार्च या अप्रैल के आसपास लॉन्च हो सकते हैं.
अगर ऐपल इसी टाइमलाइन को फॉलो करता है, तो Unicode Emoji 18.0 के तहत आने वाले नए इमोजी iOS 27.4 अपडेट के साथ मार्च के महीने में देखे जा सकते हैं. ऐपल का अगला बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट WWDC 26 इवेंट में पेश किया जाएगा, जबकि इसका फाइनल वर्ज़न आमतौर पर सितंबर में नए iPhone लॉन्च के साथ रोलआउट होता है.
वैसे तो अब कीबोर्ड में पहले से ही हजारों इमोजी मौजूद हैं, इसलिए हर साल आने वाले नए इमोजी उतने खास नहीं लगते. हालांकि, ऐपल ने यूज़र्स को Genmoji फीचर के जरिए अपने खुद के इमोजी बनाने की सुविधा दी है. ये फीचर ऐपल Intelligence का हिस्सा है और फिलहाल iPhone 15 Pro और उससे नए मॉडल्स तक ही सीमित है.
iOS 27 को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन Bloomberg के मार्क गुरमन के मुताबिक यह अपडेट ज्यादा नए फीचर्स की बजाय परफॉर्मेंस और क्वालिटी सुधार पर फोकस कर सकता है.



