Alwar News : लूटने के लिए उखाड़ दी एटीएम मशीन, भरे थे 13 लाख रुपए, फिर जो हुआ…
अलवर. कोटपुतली जिले के नीमराणा कस्बे के होली टीबा के पास 6 जुलाई की रात एक से दो बजे के बीच निजी कम्पनी का एटीएम लूट प्रयास मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. नीमराणा डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पिछले माह कस्बे में एटीएम मशीन लूट के प्रयास की घटना हुई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के रहने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि दो बदमाश एटीएम तोड़ रहे थे तो तीसरा बाहर खड़ा था.
नीमराणा थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि थाना स्तर के साथ कोटपूतली बहरोड़ एसपी की ओर से एक टीम का गठन किया था. ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजपुरा अटेली मंडी हरियाणा निवासी मंजीत सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह, शांतनु पुत्र लक्ष्मण व नांगल अटेली मंडी हरियाणा निवासी मनीष उर्फ वीपी सिंह पुत्र ब्रह्मदत्त को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: बड़े पर्स लेकर बाजार में साथ घूमती थीं 4 औरतें, पुलिस ने ली तलाशी, देखते ही रह गई सन्न
एटीएम मशीन को बाइक पर ले जाने की कोशिश की लेकिन…पुलिस ने बताया कि आरोपी 6 जुलाई की रात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने हिटाची कम्पनी का एटीएम मशीन उखाड़ ली थी और एटीएम मशीन में करीब साढ़े तेरह लाख रुपए की नकदी भरी हुई थी. बदमाशों ने एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने की कोशिश की लेकिन बाइक पर एटीएम मशीन नहीं जा सकी तो वह एटीएम मशीन को मौके पर ही छोड़ कर भाग गए थे.
ये भी पढ़ें: नई-नई गाड़ियां खरीदता था युवक, बैंक भी हंसकर देते थे लोन, मामला खुला तो हैरान हैं लोग
ये भी पढ़ें: Jamui News: स्कॉर्पियो में सवार थे खाकी वर्दी में 8 जवान, पुलिस ने रोका तो सामने आई चौंकाने वाली हकीकत
दो युवक करते थे नीमराणा की फैक्ट्री में ही कार्यनीमराणा थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि एटीएम मशीन लूट मामले में गिरफ्तार किए गए बदमाश मंजीत सिंह व शांतनु नीमराणा के जापानी जॉन की एक फैक्ट्री में काम करते थे. 6 जुलाई को तीनों बदमाश अटेली मंडी से बाइक लेकर एटीएम मशीन तोड़ने के लिए पहले बहरोड़ पहुँचे. जहाँ पर एक भी एटीएम मशीन उन्हें लूटने के लिए नहीं नजर आई. ज्यादातर के आसपास लोगों की आवाजाही थी. जहां से रात को तीनों बाइक लेकर नीमराणा पहुँचे और एटीएम मशीन को उखाड़ कर बाइक पर ले जाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि एटीएम मशीन लूट मामले में गिरफ्तार किए गए तीनो बदमाश स्मैक का नशा करते है और नशे के लिए उन्होंने एटीएम मशीन लूट का प्रयास किया था.
Tags: Alwar News, ATM machine, ATM Theft, Bank ATM, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 23:30 IST