National

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा रूट पर भारी बारिश, 5600 यात्रियों का जत्‍था पवित्र गुफा के लिए रवाना – amarnath yatra 2024 heavy rain at devine route 5600 pilgrim start their travel pahalgam baltal hindu news

जम्मू. भारी बारिश के बावजूद 5600 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था गुरुवार को अमरनाथ गुफा मंदिर के दो आधार शिविरों (बालटाल और पहलगाम) की ओर जम्मू से रवाना हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना की. अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बफार्नी के दर्शन कर चुके हैं.

अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों के सातवें जत्थे में 4,487 पुरुष, 1,011 महिलाएं, 10 बच्चे और 188 साधु एवं साध्वियां शामिल हैं. ये सभी श्रद्धालु केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संरक्षण में 219 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर आधार शिविर से तड़के तीन बजकर 13 मिनट पर निकले. उन्होंने बताया कि इनमें से 3,668 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग को चुना जबकि 2,028 तीर्थयात्रियों ने छोटे लेकिन अधिक कठिन 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग को चुना.

Amarnath Yatra 2024: ‘हमें किसी का डर नहीं, 90 से कर रहे दर्शन, आगे भी करेंगे’, बाबा के भक्‍तों ने कही मन की बात

अब तक 37 हजार श्रद्धालु रवानाउपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई थी जिसके बाद से अब तक कुल 37,522 तीर्थयात्री यात्रा के लिए जम्मू आधार शिविर से रवाना हो चुके हैं. यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी. पिछले साल साढ़े चार लाख लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे.

श्रद्धालु उत्‍साहितअमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बेस कैंप में जुटने लगी है. न्‍यूज 18 की टीम जम्‍मू से बालटाल जा रहे श्रद्धालुओं से बात की थी. तीर्थयात्री बाबा बर्फानी की भक्ति में डूबे हुए थे. इन सभी यात्रियों ने एक सुर में कहा कि उन्‍हें किसी बात का डर या खौफ नहीं है. उनमें से कुछ यात्री तो सालों से अमरनाथ यात्रा कर रहे हैं. ऐसे ही एक यात्री ने बताया कि वह 90 के दशक से ही बाबा अमरनाथ का दर्शन करते आ रहे हैं और वह आगे ही इसी तरह आते रहेंगे. उन्‍हें किसी का डर या भय नहीं है.

(इनपुट: भाषा)

Tags: Amarnath Yatra, Jammu News, National News

FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 19:25 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj