कमाल है आयुर्वेदिक औषधि ताल मखाना, पाचन शक्ति बढ़ाती है, सूजन करती है दूर! शरीर में भर देती है एनर्जी!

Last Updated:April 14, 2025, 07:55 IST
Baghpat: आयुर्वेद में बहुत सी कमाल की औषधियां हैं, जिनमें से एक है ताल मखाना या कोकिलाक्ष. इसके इस्तेमाल से पाचन संबंधी समस्याएं, मूत्र विकार, शरीर की सूजन आदि कम होती है.
तलामखाने।
हाइलाइट्स
ताल मखाना पाचन शक्ति बढ़ाता है और सूजन कम करता है.मूत्र विकारों में ताल मखाना आराम देता है.डायबिटीज और आर्थराइटिस में भी ताल मखाना फायदेमंद है.
बागपत. आयुर्वेद में कई ऐसी औषधियां होती हैं जो शरीर के लिए अमृत के समान होती हैं. इनका सही प्रयोग न केवल बीमारियों से छुटकारा दिलाता है बल्कि शरीर में ताकत भी भरता है. ऐसी ही एक आयुर्वेदिक औषधि है ताल मखाना (कोकिलाक्ष). इसे एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है. इसका इस्तेमाल करने से पाचन शक्ति में सुधार होता है. शरीर पर किसी भी हिस्से में सूजन में तुरंत आराम मिलता है और मूत्र विकारों में यह आराम देने के साथ शरीर को एनर्जी देने का काम करता है. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में जरूरी मात्रा में करना चाहिए.
क्या कहना है एक्सपर्ट काआयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि ताल मखाना(कोकिलाक्ष) एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है और आसानी से बाजार में उपलब्ध होती है. इसका इस्तेमाल करने से पाचन शक्ति में तेजी से आराम मिलता है और यह शरीर पर किसी भी हिस्से में किसी भी प्रकार से आई सूजन में तुरंत आराम देने का काम करती है. ताल मखाना (कोकिलाक्ष) का इस्तेमाल करने से मूत्र विकारों में आराम मिलता है और पथरी भी बाहर निकल जाती है.
डायबिटीज में भी फायदेमंदडायबिटीज के मरीजों को यह वरदान की तरह काम करता है और आर्थराइटिस यानी गठिया बाई में भी यह आराम देने के साथ शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखने का काम करता है. ताल मखाना के प्रयोग से शरीर में ताकत आती है. हालांकि ये ध्यान रहे कि इसका इस्तेमाल जब भी करें, चिकित्सक की देखरेख में और जरूरी मात्रा में ही करें. अपने आप डोज और सेवन का तरीका न तय करें.
कैसे कर सकते हैं इस्तेमालआयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि ताल मखाना का उपयोग आप कई प्रकार से कर सकते हैं. इसे आप घी में भूनकर इस्तेमाल कर सकते हैं, दूध में डालकर इस्तेमाल करने के साथ चूर्ण के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बीमारी के मुताबिक इस्तेमाल के तरीके अलग हैं और उसी हिसाब से मात्रा भी लेनी होती है जो चिकित्सक ही तय करता है.
Location :
Baghpat,Uttar Pradesh
First Published :
April 14, 2025, 07:55 IST
homelifestyle
कमाल है आयुर्वेदिक औषधि ताल मखाना, पाचन शक्ति बढ़ाती है, सूजन करती है दूर!
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.