उदयपुर के ओड़ा गांव में हुआ कमाल! हाईटेक केले की खेती ने बदल दी किसानों की सोच – हिंदी

उदयपुर के ओड़ा गांव में हुआ कमाल! हाईटेक केले की खेती ने बदल दी किसानों की सोच
Udaipur Kele Ki Kheti झीलों की नगरी अब केवल पर्यटन, झीलों और शाही शादियों के लिए ही नहीं, बल्कि आधुनिक और टिकाऊ खेती के लिए भी जानी जाने लगी है. उदयपुर जिले के ओड़ा गांव निवासी सरकारी स्कूल शिक्षक हरका लाल मीणा ने अपने जुनून और मेहनत से ऐसा उदाहरण पेश किया है, जो आने वाले समय में राजस्थान की खेती का चेहरा बदल सकता है. जयसमंद क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत हरका लाल मीणा का खेती के प्रति लगाव बचपन से रहा है. वर्ष 2018 में उन्होंने हाईटेक खेती की दिशा में कदम बढ़ाया. शुरुआत टमाटर की फसल से की, लेकिन कुछ वर्षों बाद उन्होंने ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर जी-9 वैरायटी के केले की खेती शुरू करने का साहसिक निर्णय लिया.
homevideos
उदयपुर के ओड़ा गांव में हुआ कमाल! हाईटेक केले की खेती ने बदल दी किसानों की सोच




