Amazing Rescue Operation bull fell in 70 feet deep well After 26 hours pulled out alive with help of crane PFA rjsr

प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. राजस्थान के सिरोही (Sirohi) जिले के शिवगंज इलाके में गहरे कुएं में गिरे सांड (Bull) को निकालने के लिये अद्भुत रेस्क्यू ऑपरेशन (Amazing Rescue Operation) चलाया गया. शिवगंज के एवडी गांव में कुछ लोगों ने जब एक सांड को खदेड़ा तो वह दौड़ता हुआ करीब 70 फीट गहरे कुएं में गिर गया. ग्रामीणों ने पीएफए की साथ मिलकर करीब 26 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद क्रेन की मदद से सांड को जिंदा बाहर निकाल लिया. सांड को बचाने के लिये चलाया गया ये रेस्क्यू ऑपरेशन अब चर्चा का विषय बना हुआ है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्रामीण (Villagers) दिन रात जुटे रहे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने बेजुबां प्राणी को बचा लिया.
दरअसल शिवगंज के एवडी गांव में शनिवार को कुछ लोगों ने एक सांड को खदेड़ा था. इससे सांड घबरा गया और वह पिटाई से बचने के लिये तेजी से गांव के बाहर खेतों की ओर दौड़ा. इसी दौरान वह एक गहरे कुएं में गिर गया. यह कुआं करीब 70 फीट गहरा था. सांड के कुएं में गिरते ही गांव में अफरा तफरी मच गई. बाद में लोगों ने इसकी सूचना पीएफए को दी.
क्रेन को बुलवाकर सांड को बाहर निकाला
इस पर पीएफए की टीम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची और सांड को निकालने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसके लिये कुछ लोग पहले रस्सी के सहारे कुएं में उतरे. उन्होंने रस्सी से सांड को बांधकर उसे ऊपर खींचने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये. इस पर क्रेन को बुलावाया गया.
सांड के सींगों के पास काफी चोटें लगी
पीएफए सचिव अमित देवल ने बताया कि क्रेन की सहायता से करीब 26 घंटे तक दिन रात की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को रविवार को जिंदा बाहर निकाल लिया गया. इस दौरान सांड के सींगों के पास काफी चोट लग गई. बाद में सांड के मरहम पट्टी की गई. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा. मौके पर मौजूद ग्रामीणों से जो सहयोग बन पड़ा उन्होंने वो किया.
बेसहारा जानवरों के लिये वरदान साबित हो रहा है पीएफए
पीएफए सिरोही में कई वर्षों से बेसहारा हुए जानवरों के लिए वरदान साबित हो रहा है. पीएफए जानवरों की देखरेख और आपदा में उनको रेस्क्यू करने का काम करता है. पीएफए के सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता पूरे जिले में तैनात हैं. वे जानवरों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
आपके शहर से (सिरोही)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazing story, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rescue operation, Sirohi news