होली पर घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने राजस्थान से चलाई 2 स्पेशल ट्रेनें, 7 ट्रेनों में बढ़ाए कोच | Good news on Holi, Railways ran 2 special trains from Rajasthan, increased coaches in 7 trains

जानकारी के अनुसार जयपुर से नारनौल के बीच आज से स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है। यह ट्रेन शनिवार से मंगलवार तक जयपुर से सुबह 10.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। नारनौल से यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बैनाड, चौमूं सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, डाबला व निजामपुर स्टेशन पर होगा।
खातीपुरा से दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
वहीं, खातीपुरा से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। ये ट्रेन 7 व 13 अप्रैल को दानापुर से रात 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार 8 व 14 अप्रेल को खातीपुरा से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले रात 9.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। आवाजाही के दौरान यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेट्रल, टूण्डला, आगराफोर्ट, भरतपुर व दौसा स्टेशन होकर संचालित होगी।
लोकसभा चुनाव से पहले फिर आई बड़ी खबर, चंद्रभान आक्या सहित राजस्थान के 4 MLA आज थामेंगे बीजेपी का दामन!
7 ट्रेनों में बढ़ाए अस्थाई कोच
इधर, इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ की वजह से रेलवे ने 7 ट्रेनों में अस्थाई कोच बढ़ाए है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर, गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर, गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय, गाड़ी संख्या 20473 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी में 31 मार्च तक डिब्बों में बढ़ोतरी की गई हैं। वहीं, गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी में 1 अप्रेल तक बढ़ोतरी की है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा और गाड़ी संख्या 20487 बाड़मेर-दिल्ली में आज से 25 मार्च तक के लिए डिब्बों में बढ़ोतरी की गई है।
राजस्थान में दस फीट जमीन के लिए भाई व भतीजों ने चाचा को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला