Rajasthan

Amazing:- You must have never seen such worship of Mother Goddess. To please the Goddess, flowers grew on the head. – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर:- हिंदू धर्म में मान्यता है कि देवी-देवताओं की भक्ति के पीछे अपार शक्ति छुपी होती है. इसका नतीजा है कि भक्त बड़ी से बड़ी तपस्या को भी आसानी से पूरा कर लेता है. जी हां, ऐसी ही अजब-गजब तपस्या के बारे में बताने जा रहे है. दरअसल उदयपुर जिले के गोगुंदा के रावलिया खुर्द के अवाणी गांव के गोरज्जीया माता मंदिर में माता की अटूट भक्ति देखने को मिल रहा है, जहां देवी को खुश करने के लिए माता का एक भक्त प्रकाश महाराज ने अपने सिर पर ज्वारे उगा दिए हैं. इस कठिन तपस्या के पीछे भक्त की इच्छा है कि माता की कृपा अपने भक्तों पर बनी रहे और देश में सुख-समृद्धि व अमन चैन कायम हो.

सिर पर उगाए ज्वारे, भक्तों की लगी भीड़
गांव के लोगों ने लोकल 18 ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के शुरुआत से ही प्रकाश महाराज ने सिर पर ज्वारे बोये हैं. जो उगकर अब बड़े-बड़े हो गए हैं. लोगों ने बताया कि महाराज ने अन्न का त्याग करके प्यास लगने पर सिर्फ एक दो चम्मच पानी पीकर तपस्या शुरू की. रामनवमी के दिन इन ज्वारों को विधि-विधान के साथ नदी में विसर्जन किया गया. वहीं माता की भक्ति में लीन भक्त को देखने के लिए दूर-दूर के गांव से श्रद्धालु पहुंचे. माता के मंदिर में ग्रामीण भक्ति आराधना भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- कच्ची उम्र में इस लड़की ने जीता गोल्ड मेडल, ओलंपियाड में हासिल किया पहला रैंक, कलेक्टर बनने का सपना

इस मंदिर में उतर जाता है सर्प विष 
अवाणी गांव में स्थित गोरज्जीया माता का मंदिर आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है. यहां शारदीय नवरात्र व चैत्र नवरात्र में दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लगती है और जो भी भक्त माता के दर्शन कर मनोकामना मांगता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है. इस मंदिर की एक खास मान्यता है कि सर्प के काटने के बाद जो मरीज मंदिर पहुंचता है. उसका विश अपने आप ही उतर जाता है.

Tags: Bhilwara news, Dharma Aastha, Local18, Rajasthan news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj