Amazon Announces ‘fern-tastic Shopping Days’ – अमेजन ने की फर्न-टास्टिक शॉपिंग डेज की घोषणा


बेंगलुरु. अमेजन ने ‘फर्न-टास्टिक शॉपिंग डेज की घोषणा की। इस सेल में पेपरफ्राइ, विप्रो, होम टाउन, ड्यूरोफ्लेक्स, द स्लीप कंपनी आदि जैसे ब्रांडों के नवीनतम फर्नीचर, मैट्रेसेज आदि पर 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। अमेजन पर फर्न-टास्टिक शॉपिंग डेज 29 जून 2021 तक चलेगी। इस सेल में सेलर्स की ओर से शानदार ऑफर दिए जा रहे है। ग्राहक आईसीआईसी बैंक क्रेडिट कार्ड और सिटी बैंक क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड के साथ 10 फीसदी के इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। सेल में फर्नीचर और मैट्रेसेज पर 50 फीसदी तक की छूट के साथ कई ऑफर्स उपलब्ध होंगे। पेपरफ्राई ने अपने 3 प्रमुख ब्रांड को अमेजन पर लॉन्च किया है। इसमें मिंटवुड सभी जरूरतों के लिए फंक्शनल फर्नीचर मिलते हैं, वुड्सवर्थ, जिसमें आधुनिक सॉलिडवुड फर्नीचर है और कासाक्राफ्ट – ट्रेंडी लिविंग रूम फर्नीचर शामिल है। बेड और सोफा की कीमतें क्रमशः 5,309 रुपये और 9,499 रुपये से शुरू हैं। सेल को अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है।