Ambedkar Mirasi-Bhishti College hostels will be constructed | जोधपुर और बीकानेर में होगा अम्बेडकर मिरासी-भिश्ती महाविद्यालय छात्रावासों का निर्माण

जयपुरPublished: Aug 26, 2023 08:33:26 pm
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर एवं बीकानेर में अम्बेडकर मिरासी-भिश्ती महाविद्यालय स्तरीय बालक छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 5.60 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर एवं बीकानेर में अम्बेडकर मिरासी-भिश्ती महाविद्यालय स्तरीय बालक छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 5.60 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस प्रस्ताव में प्रत्येक छात्रावास के भवन निर्माण हेतु 2.80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन छात्रावासों में 50-50 विद्यार्थियों की आवासीय क्षमता होगी। गहलोत की इस मंजूरी से प्रदेश के मिरासी समुदाय एवं भिश्ती समुदाय के छात्रों को पढ़ने के लिए उत्तम वातावरण मिल सकेगा तथा वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने 2022-23 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी। इस घोषणा की क्रियान्विति में यह मंजूरी दी गई है।