America: Children of overseas Indians will now get green card easily | अमरीकाः प्रवासी भारतीयों के बच्चों को अब आसानी से मिलेगा ग्रीन कार्ड
जयपुरPublished: Feb 16, 2023 10:15:16 pm
अमरीका में ग्रीन कार्ड के लिए कतार में लगे हजारों भारतीयों ने अमरीकी नागरिकता और आप्रवासन सेवा (यूएससीआईएस) द्वारा कुछ खास स्थितियों में गैर-नागरिक की आयु की गणना करने के लिए जारी किए गए नीतिगत परिवर्तन का स्वागत किया है।
,
वॉशिंगटन। अमरीका में ग्रीन कार्ड के लिए कतार में लगे हजारों भारतीयों ने अमरीकी नागरिकता और आप्रवासन सेवा (यूएससीआईएस) द्वारा कुछ खास स्थितियों में गैर-नागरिक की आयु की गणना करने के लिए जारी किए गए नीतिगत परिवर्तन का स्वागत किया है। इस नए अपडेट के अनुसार अब अमरीका में चाइल्ड स्टेटस प्रोटेक्शन एक्ट में ग्रीन कार्ड के लिए बच्चे की आयु की गणना की नीति में बदलाव किया गया है। यूएससीआईएस द्वारा इस नीति में बदलाव से उन हजारों भारतीयों के बच्चों को लाभ होगा, जो उनके माता-पिता द्वारा उनके लिए दायर ग्रीन कार्ड आवेदन के अप्रूवल में लगने वाले समय के कारण 21 साल की उम्र सीमा से बाहर हो जाते हैं।