हेमंत सोरेन सरकार में जगह पाने की होड़ के बीच मंत्रिपरिषद विस्तार की तारीख तय, इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण
हाइलाइट्स
CM हेमंत सोरेन मंत्रिपरिषद का विस्तार 5 दिसंबर को संभावित. राजभवन में दोपहर 12 बजे हो सकता है शपथ ग्रहण कार्यक्रम.
रांची. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर झारखंड से आ रही है जहां हेमंत सोरेन मंत्रिपरिषद विस्तार की तिथि तय हो गई है. बताया जा रहा है कि आगामी 5 दिसंबर को राजभवन में हेमंत सोरेन सरकार मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह होगा और इसमें हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्रियों के साथ ही प्रोटेम स्पीकर के तौर पर स्टीफन मरांडी भी शपथ लेंगे. हालांकि, मंत्रिपरिषद में कौन कौन से चेहरे होंगे इस पर से अभी पर्दा नहीं उठा है, लेकिन कई नामों की चर्चा चल रही है.
इस बीच सूत्रों से खबर है कि बुधवार शाम तक नाम भी फाइनल हो जाएंगे. अब तक जो जानकारी आई है इसके अनुसार, 5 दिसंबर को मंत्रिपरिषद विस्तार का समय दोपहर में दिया गया है, लेकिन इस पर राजभवन की ओर से आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है. वहीं, यह तय हो चुका है कि पिछली बार की तरह ही सीएम हेमंत सोरेन समेत जेएमएम के 6, कांग्रेस के 4 और आरजेडी के 1 मंत्री बनाए जाएंगे. इस बीच मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर कयासबाजियां जारी हैं.
जएमएम से दीपक बैरवा, रामदास सोसेन, हाफिजुल, संगीता महतो, मथुरा महतो और योगेंद्र प्रसाद के साथ अरुण प्रताप देवव्रत, हेमलाल मुर्मू और लुईस मरांडी की भी बात हो रही है. वहीं, जेएमएम कोटे से हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन के नाम की भी चर्चा है. जबकि कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, इरफान, दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोंगाड़ी का नाम आगे है. राजद से सुरेश पासवान, संजय प्रसाद यादव, संजय सिंह यादव भी कयासबाजी का हिस्सा हैं.
बहरहाल, हेमंत कैबिनेट में कौन-कौन चेहरे होंगे इसका अभी इंतजार किया जा रहा है. कैबिनेट की सूची किन्हें जगह मिलेगी और कौन पिछड़ जाएंगे यह तो वक्त से साथ ही पता लगेगा. दरअसल, हमेशा से जब भी कैबिनेट विस्तार की बात होती है तो कई नाम चर्चा में रहते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि जिनके नाम की चर्चा होती है वह अंतिम तक पीछे छूट जाते हैं और जिनकी चर्चा नहीं भी होती है वह कभी-कभी आगे निकल आते हैं.
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand Politics
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 17:16 IST