नेशनल कबड्डी प्लेयर पर चढ़ा अमीरी का नशा, जमकर पिया कर्जे का घी! फिर बन गया लुटेरा-हत्यारा

Last Updated:February 21, 2025, 11:30 IST
पिछले साल भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स लूट और हत्याकांड मामले का मास्टरमाइंड पकड़ा गया है. आरोपी अजय कादयान को पुलिस ने गुरुग्राम से अरेस्ट किया. वो नेशनल कबड्डी प्लेयर रह चुका है.
पिछले साल ज्वेलरी शॉप में की थी लूटपाट (इमेज- फाइल फोटो)
अमीर बनने का ख्वाब देखना गलत नहीं है. हर कोई सोचता है कि उसकी लाइफ में हर ऐशो-आराम मौजूद हो. लेकिन इसके लिए इंसान कौन सा रास्ता चुनता है, ये सबसे अहम होता है. भिवाड़ी पुलिस ने पिछले साल भिवाड़ी में कमलेश ज्वेलर्स में हुई लूट और इस दौरान ज्वेलर जयसिंह की हत्या के मामले के मास्टरमाइंड अजय कादयान हो अरेस्ट कर लिया है. अजय ने ही लूट की सारी प्लानिंग रची थी.
कभी देश के लिए कबड्डी खेल चुका अजय जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता था. उसने आर्मी में नौकरी के लिए भी अप्लाई किया था लेकिन चोट की वजह से उसका सिलेक्शन नहीं हुआ. इसके बाद उसने कई बिजनेस को स्टार्ट किया लेकिन सभी में उसे असफलता हाथ लगी. लेकिन इन सबके बीच उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया. इसी कर्ज को उतारने और अपनी जिंदगी ऐशो-आराम से बिताने के लिए ही उसने लूट की प्लानिंग बनाई थी और उसमें कई लोगों को शामिल किया था.
सोच-समझ कर बनाया था प्लानअजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर 23 अगस्त 2024 को कमलेश ज्वेलर्स में लूटपाट की थी. इस दौरान फायरिंग में ज्वेलर जयसिंह की मौत हो गई थी. अजय ने अपने इस अपराध में कुछ साथियों को शामिल किया और फिर लूट की प्लानिंग बनाई. सबने लूट से पहले दुकान की अच्छे से रेकी की थी. इसके बाद अंदर घुसकर उन्होंने सारे गहने बैग में भरे और वहां से भाग निकले. इस दौरान फायरिंग में एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया.
ऐसे बना हत्याराअजय ने कभी देश के लिए कबड्डी खेला था. उसके पिता खेती करते हैं और दादा रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं. इस वारदात का खुलासा करते हुए एसपी ज्येष्ठ मैत्रेयी ने कहा कि अजय भी आर्मी में जाना चाहता था लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हुआ. इसके बाद उसने अपने दादा से एक लाख लेकर ई रिक्शा किराए पर देने का काम शुरू किया. लेकिन उसने उसे नुकसान हो गया. इसके बाद उसने एक के बाद एक कई बिजनेस स्टार्ट किये. हर बिजनेस में उसे नुकसान होता गया और उसके ऊपर लाखों का कर्ज हो गया. जल्द अमीर बनने की चाहत और कर्जे का बोझ उतारने के लिए अजय ने लूट का प्लान बनाया था.
First Published :
February 21, 2025, 11:30 IST
homerajasthan
नेशनल कबड्डी प्लेयर पर चढ़ा अमीरी का नशा, जमकर पिया कर्जे का घी! फिर बना लुटेरा