अमित खान का ‘कमांडर करण सक्सेना’ किताबों से निकलकर अब Disney Hotstar पर धूम मचाएगा
जासूसी उपन्यासों की दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम करने वाले अमित खान का सुपर हीरो कमांडर करण सक्सेना अब किताबी दुनिया से निकलकर टीवी की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है. एक्टर गुरमीत चौधरी ‘कमांडर करण सक्सेना’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. गुरमीत चौधरी के अलावा इसमें इकबाल खान और हृता दुर्गुले भी मुख्य भूमिका में हैं. यह सीरीज जल्दी ही हॉटस्टार पर रीलीज होने जा रही है. ‘कमांडर करण सक्सेना’ के लेखक हैं अमित खान.
कीलाइट प्रोडक्शंस ने इस वेब सीरीज को तैयार किया है और इसका प्रदर्शन 8 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा.
अमित खान जासूसी उपन्यास की दुनिया में चर्चित नाम हैं. उन्होंने 100 से अधिक उपन्यास लिखे हैं, जिनमें 58 जासूसी नॉवेल सिर्फ ‘कमांडर करण सक्सेना’ सीरीज के हैं. हॉटस्टार पर आने से पहले यह सीरीज ऑडियो ड्रामा सीरीज के रूप में ‘स्पॉटीफाई’ पर आ चुकी है. स्पॉटीफाई पर इसमें आवाज दी है सोनू सूद ने.
अमित खान ने बताया कि ‘कमांडर करण सक्सेना’ उपन्यास की पहली कड़ी 32 साल पहले आई थी. तब उन्होंने सोचा भी नहीं था उनका यह करेक्टर उपन्यास के पन्नों से निकलकर लोगों के कानों में जादू घोलेगा और फिर टीवी पर अपनी धाक जमाएगा.
32 साल पहले #CommanderKaranSaxena का पहला उपन्यास प्रकाशित हुआ था। पता ही नहीं चला, वक़्त कब गुज़र गया। कल की सी बात है, जब मैंने कमाण्डर के पहले उपन्यास को हाथ में इस तरह लेकर देखा था, जैसे जन्म के बाद मैं अपने ही बच्चे को देख रहा हूँ।@DisneyPlusHS #AmitKhanWriter pic.twitter.com/4DRmKjYYed
— Amit Khan (@AmitKhanWriter) June 16, 2024