अमित-सविता की लस्ट स्टोरीः आधी रात को मामी-भांजा कर रहे थे प्रेमालाप, तभी आ गया मामा, फिर कर दिया कांड

करनाल. मामी-भांजा एक दूसरे के प्यार में पागल थे. दोनों अक्सर रात को मिलते थे. मामा रात को चौकीदारी करता था तो पीछे से भांजा और मामी इश्क लड़ाते थे. फिर एक रात मामा ने दोनों को प्रेमालाप करते हुए पकड़ लिया. फिर कहासुनी और हाथपाई के बाद पत्नी सविता और भांजे अमित ने पति संजीत की हत्या कर दी. अब पुलिस ने आरोपी मामी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के करनाल में यह शर्मसार करने वाला मामला आया है. पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने वाली यह घटना करनाल के गांव गगसीना में हुई है. यहां पर मामी ने भांजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पति संजीत को यह पता लग गया कि दोनों में प्रेम संबंध चल रहा है. सविता के तीन बच्चे अब एक तरह से अनाथ हो गए हैं.
दरअसल, संजीत चौकीदारी का काम करता है. तीन अक्तूबर को जहां पर वह चौकीदारी करता था, वहां झगड़ा हो गया. इस दौरान उसे भी चोट लगी और वह घर लौट आया. जैसे ही वह घर पहुंचा तो अपनी पत्नी को भांजे अमित के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया. इस दौरान तीनों में झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े के बाद आरोपी अमित और आरोपी सविता ने मिलकर संजीत का गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में शव को गन्ने के खेतों के पास कुएं में फेंक दिया.
पुलिस को दी गुमशुदगी की खबर
अहम बात है कि आरोपियों ने पुलिस को संजीत के लापता होने की खबर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की शव मिला. हालांकि, जांच में पुलिस को शक हुआ कि महिला ने ही पति की हत्या की. पुलिस पूछताछ के दौरान अमित और सविता के नाजायज रिश्तों का भी खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी सविता को एक दिन का रिमांड लेने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तो वहीं अमित चार दिन के रिमांड पर है.
सीसीवीटी जांच से हो गया शक
जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि चार अक्तूबर को संजीत की लाश मिली थी. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई तो उसमें संजीत नजर आया था. लेकिन वह रात को ड्यटी पर नहीं लौटा. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में अमित कुछ ले जाता हुआ भी नजर आया था और इसी पर पुलिस को शक हुआ और पूछताछ में सारे मामले का खुलासा हो गया.
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Karnal crime news, Karnal news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 06:59 IST