amit shah held a review meeting on biparjoy said not a single life was lost in the cyclonic storm | Cyclone Biparjoy : अमित शाह ने लिया नुकसान का जायजा, बोले- किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, यह बड़ी उपलब्धि
नई दिल्लीPublished: Jun 17, 2023 09:37:01 pm
Cyclone Biparjoy : गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात में बिपरजॉय पीड़ित लोगों से मुलाकात की और प्रभावित इलाकों का दौरा किया। अमित शाह ने कहा कि सबके सहयोग से इस तूफान का सामने करने में हम सफल हुए। किसी की भी जान नहीं गई।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Cyclone Biparjoy : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिपरजॉय के कारण एक भी शख्स की मौत नहीं हुई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सबके सहयोग से इस तूफान का सामने करने में हम सफल हुए। गुजरात सरकार और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जीवन की रक्षा के लिए किया गया काम टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात में हुए इस चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के बारे मे भी बताया।