Rajasthan
Amit Trivedi performed in celebrity night | सेलिब्रिटी नाइट में अमित त्रिवेदी ने किया परफॉर्म

जयपुरPublished: Jan 13, 2024 03:53:47 pm
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एनुअल स्पोर्ट्स और कल्चरल फेस्ट ‘लक्ष्य 2024’ की सेलिब्रिटी नाइट में स्टूडेंट्स ने बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर एवं सिंगर अमित त्रिवेदी की लाइव परफॉर्मेंस पर जमकर एंजॉय किया।
जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एनुअल स्पोर्ट्स और कल्चरल फेस्ट ‘लक्ष्य 2024’ की सेलिब्रिटी नाइट में स्टूडेंट्स ने बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर एवं सिंगर अमित त्रिवेदी की लाइव परफॉर्मेंस पर जमकर एंजॉय किया। त्रिवेदी ने अपने हिट बॉलीवुड और गैर फिल्मी गानों की एक से बढ़कर एक एनर्जेटिक प्रस्तुतियां देकर स्टूडेंट्स का दिल जीत लिया। त्रिवेदी ने ‘नयन तरसे’ सॉन्ग से शुरुआत की।