Entertainment
Amitabh Bachchan ने अपनी सर्जरी के बाद किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोले- ‘आप लोग…’ | Amitabh bachchan cryptic post after surgery Kokilaben Hospital said Ever in Gratitude

T 4950 – in gratitude ever ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2024
पोस्ट को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के प्रति आभार व्यक्त किया है। अमिताभ बच्चन के हेल्थ के बारे में बात करें तो एक्टर को पिछले साल नवंबर में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के कुछ एपिसोड में भी बैंडेज पहने देखा गया था। बच्चन ने तब भी अपने हाथ पर बंधी पट्टी के बारे में जिक्र करते हुए ट्वीट किया था।
यह भी पढ़ें
सर्जरी से पहले Amitabh Bachchan को चढ़ा था 60 बोतल खून, लापरवाही से हुई गंभीर बीमारी
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन कल्कि 2989 AD में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रभास ने किया है और इसमें दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी भी हैं। ये फिल्म मई में रिलीज होने वाली है।