अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया काव्या मारन का हौसला, बोले- नेवर माइंड माई डियर… कल तुम्हारा है

चेन्नई में रविवार रात को खेले गए आईपीएल के फाइलन मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से बुरी तरह हरा दिया. यह पूरी तरह एकतरफा मुकाबला था. कोलकाता ने मात्र 10.3 ओवर में जीत के लिए 114 रनों का टार्गेट हासिल कर लिया. लेकिन, इस जीत के बावजूद कोलकाता की जितनी चर्चा हो रही है, उससे कहीं ज्यादा सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन सुर्खियों में हैं.
अपनी टीम को बुरी तरह हारने देख काव्या मारन स्टेडियम में ही रोने लगीं. हालांकि उन्होंने अपने आंसू छिपाने की खूब कोशिश की. इतना ही नहीं वह भावुक होते हुए भी विनिंग टीम कोलकाता के लिए तालियां बजाती रहीं. उनके रोने का यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. फिर क्या था… इस पर खूब रिएक्शन आने लगे.
शाहरुख को बधाईउनका यह वीडियो देख बॉलीवुड के शाहंशाह अमिताभ बच्चन को भी बुरा लगा. उन्होंने अपने ब्लॉग पर शाहरुख खान-चूही चावला की टीम कोलकाता नाइटराइर्ड की जीत को लेकर उन्हें बधाई दी, लेकिन साथ ही यह भी लिखा दिया कि उन्हें इस बात से निराशा हुई कि सनराइजर्स हार गए. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स एक बेहतरीन टीम रही. वह काव्या मारन की आंसू छिपाने की कोशिश वाला वीडियो देखकर भी दुखी हुए.
काव्या को देख बुरा लगाअमिताभ ने आगे अपने ब्लॉग में लिखा- आईपीएल का फाइनल खत्म हो गया है और केकेआर ने शानदार जीत हासिल की है… एसआरएच खिताब से बाहर हो गई… यह कई मायनों में निराश करने वाला रहा क्योंकि सनराइजर्स एक अच्छी टीम है और बीते मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.
उन्होंने आगे लिखा- लेकिन, सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाला उस प्रिटी यंग लेडी को देखना था… एसआरएच की ऑनर. वह स्टेडियम में ही अपनी टीम की हार से आहत हो गईं और रोने लगीं. वह कैमरे की नजर से अपने चेहरे को छिपाती नजर आईं. वह यह दिखाना नहीं चाहती थीं कि वह आहत हुई हैं… मुझे उनके लिए बहुत बुरा लगा… लेकिन कोई बात नहीं, कल तुम्हारा है… माई डियर.
Tags: IPL, Kavya Maran, SRH vs KKR
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 11:27 IST