Amitabh Bachchan will not give property Rs 3000 crore to his son Abhis | Amitabh Bachchan अपने बेटे अभिषेक को नहीं देंगे 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी! जानिए कौन है असली वारिस?

मुंबईPublished: Nov 29, 2023 03:50:11 pm
Amitabh Bachchan Property Heir: बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। जानिए बेटे अभिषेक बच्चन के साथ और कौन होगा बिग बी की प्रॉपर्टी का हकदार।
बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन
Amitabh Bachchan Property Heir: बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अपने रिएलिटी शो केबीसी में अमिताभ बच्चन ने साफ तौर पर कहा कि अभिषेक बच्चन को उनकी पूरी प्रॉपर्टी नहीं मिलेगी।अमिताभ बच्चन ने अपनी जायदाद को लेकर काफी पहले ही सारी अटकलें दूर कर दी थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने बहुत पहले 24 मार्च 2022 को ट्वीट करके दी थी। एक शो में अमिताभ ने कहा था, ‘जब हम नहीं रहेंगे तो जो कुछ भी थोड़ा बहुत हमारे पास है वो हमारी संतान का है। हमारा एक बेटा और एक बेटी है। दोनों में बराबर-बराबर बंटेगा।”