जोधपुर से 76 पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी बॉर्डर से लौटने की अनुमति.

Last Updated:April 27, 2025, 12:31 IST
Jodhpur News:सीआईडी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को 49 पाक नागरिकों को निकासी की अनुमति दी गई. अब तक कुल 76 नागरिकों को जोधपुर से अटारी बॉर्डर जाने के लिए ग्रीन सिग्नल मिल चुका है.X
जोधपुर से 49 पाकिस्तानी नागरिकों को वतन वापसी की इजाजत
देश में मौजूदा हालात और भारत सरकार के नए निर्देशों के चलते जोधपुर स्थित विदेशी पंजीयन अधिकारी (FRRO) कार्यालय से अब तक 76 पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान लौटने की अनुमति दी जा चुकी है. इनमें से 49 नागरिकों ने शनिवार देर शाम तक आवेदन कर अनुमति प्राप्त की, जबकि शुक्रवार को 23 नागरिकों ने यह प्रक्रिया पूरी की.इन नागरिकों का कहना था कि वे सभी अपनी मर्जी से लौट रहे हैं, क्योंकि उनका पूरा कुटुंब पाकिस्तान में ही है.वे तो यहां घूमने आए थे.
सीआईडी (एसएसबी) कार्यालय में FRRO टीम छुट्टी के बावजूद लगातार 24 घंटे काम कर रही है, ताकि पाकिस्तान लौटने के इच्छुक नागरिकों को समय पर अटारी बॉर्डर से जाने की अनुमति दी जा सके. इसके तहत तेजी से एक्जिट परमिशन प्रक्रिया पूरी की जा रही है.इसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सीआईडी एफआरआरओ टीम दिन-रात काम कर रही है.
इतने लोगो को अपने वतन जाने की मिली अनुमतिसीआईडी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को 49 पाक नागरिकों को निकासी की अनुमति दी गई. अब तक कुल 76 नागरिकों को जोधपुर से अटारी बॉर्डर जाने के लिए ग्रीन सिग्नल मिल चुका है.
27 अप्रैल को भी खुलेगा कार्यालयFRRO कार्यालय रविवार, 27 अप्रैल को भी खुला रहेगा, ताकि वे पाकिस्तानी नागरिक, जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) नहीं है या जिनका मामला विचाराधीन नहीं है, वे समय पर अनुमति प्राप्त कर सकें.निर्देशों के अनुसार, इन सभी को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ना अनिवार्य है.सीआईडी (एसएसबी) कार्यालय में विदेशी पंजीयन अधिकारी (FRRO) की टीम छुट्टी के बावजूद शुक्रवार से 24 घंटों काम कर रही है। क्योंकि पाकिस्तान लौटने के लिए उन पाक नागरिकों को जोधपुर से अटारी बॉर्डर से जाने के लिए अनुमति जरूरी होती है.इसके लिए पाकिस्तान लौटने वाले नागरिक एक्जिट परमिशन के लिए लगातार आवेदन कर रहे हैं। इसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सीआईडी एफआरआरओ टीम दिन-रात काम कर रही है.सीआईडी की ओर से जारी सूचना के अनुसार 26 अप्रैल पूर्व में वीजा पर आए 49 पाक नागरिकों ने नए निर्देशों के तहत विदेशी पंजीयन अधिकारी, जोधपुर शहर से पाकिस्तान जाने के लिए अटारी बॉर्डर से निकासी की अनुमति ले ली है.अब तक कुल 76 पाक नागरिकों ने अटारी बॉर्डर के लिए अनुमति ले ली है.
परिवार में लौटना ही था…सीआईडी कार्यालय के बाहर एक्जिट परमिशन की प्रतीक्षा में बैठे पांच परिवारों के 33 सदस्यों ने बताया कि वे सभी स्वेच्छा से लौट रहे हैं. पाकिस्तान की हिंदू महिला लाछो ने कहा, “हम घूमने आए थे, अब सास-ससुर के पास लौट रहे हैं. पुरुष सदस्यों ने बताया कि उन्हें परमिशन मिल गई है और वे रात को ही किराया गाड़ी से अटारी बॉर्डर के लिए रवाना हो जाएंगे.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 12:31 IST
homerajasthan
जोधपुर से 49 पाकिस्तानी नागरिकों को वतन वापसी की इजाजत