Business

Amul Milk Price Hike By Rs 2 Per Liter From Tuesday | Amul Milk Price Hike: अमूल दूध खरीदना अब होगा महंगा, जानिए कीमत में कितना हुआ इजाफा

Amul Milk Price Hike: अमूल दूध पीने वालों को मंगलवार 1 मार्च से अपनी जेब ज्यादा ढीली करना होगी। एक मार्च से अमूल ने अपने दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। सोमवार को अमूल ने पूरे भारत में दाम बढ़ाने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली

Published: February 28, 2022 05:55:06 pm

अमूल दूध खरीदना अब और महंगा ( Amul Milk Price Hike ) हो जाएगा। अमूल ने पूरे भारत में दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। अब अमूल दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। ये बदलाव 1 मार्च यानी मंगलवार से ही लागू कर दिए जाएंगे। गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर होगी। वहीं अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 मिली, और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपए प्रति 500 मिली होगी। ये कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी। यानि अगर आप अमूल दूध पीते हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकाना होगी।
Amul Milk Price Hike By Rs 2 Per Liter From Tuesday

Amul Milk Price Hike By Rs 2 Per Liter From Tuesday

GCMMF का एक साल पूरा होने पर फैसला

गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) ने एक वर्ष पूरा होने से पहले दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। यह मूल्य वृद्धि अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी। इसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

4 बड़े शहरों में अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, एक लीटर के लिए चुकाने होंगे अब इतने रुपए

जुलाई 2021 में बढ़े थे दाम

अमूल ने इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ाए थे। करीब 7 महीने और 27 दिन के अंतराल के बाद अमूल ने दूध कीमतों में बढ़ोतरी की है।

इस वजह से कीमतों में किया इजाफा

कंपनी की ओर से दिए गए बयान में दूध की कीमत बढ़ने की बड़ी वजह बताई गई है। कंपनी के मुताबिक उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है।

अमूल की ओर से कहा गया है कि 2 रुपए का इजाफा सिर्फ 4 फीसदी की बढ़ोतरी है, जो औसत खाद्य महंगाई से बहुत कम है। कंपनी ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में अमूल ने अपने फ्रेश दूध की श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष 4 फीसदी की वृद्धि की है।

कंपनी का कहना है कि, एनर्जी, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और जानवरों के चारे की लागत में इजाफे के कारण दूध उत्पादन खर्च में इजाफा हुआ है, जिससे संचालन की कुल लागत में बढ़ोतरी हुई है।

संघ की मानें तो वह ग्राहकों से मिलने वाले हर 1 रुपए में से 80 पैसे दुग्ध उत्पादकों को बांट देता है। यानी अब दामों में बढ़ोतरी से ज्यादा दूध उत्पादन के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें

महंगाई की मार: अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा, देशभर में नए दाम लागू

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj