Amul Milk Price Hike By Rs 2 Per Liter From Tuesday | Amul Milk Price Hike: अमूल दूध खरीदना अब होगा महंगा, जानिए कीमत में कितना हुआ इजाफा

Amul Milk Price Hike: अमूल दूध पीने वालों को मंगलवार 1 मार्च से अपनी जेब ज्यादा ढीली करना होगी। एक मार्च से अमूल ने अपने दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। सोमवार को अमूल ने पूरे भारत में दाम बढ़ाने का फैसला लिया है।
नई दिल्ली
Published: February 28, 2022 05:55:06 pm

Amul Milk Price Hike By Rs 2 Per Liter From Tuesday
गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) ने एक वर्ष पूरा होने से पहले दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। यह मूल्य वृद्धि अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी। इसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं।
4 बड़े शहरों में अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, एक लीटर के लिए चुकाने होंगे अब इतने रुपए
AMUL increases the price of milk by Rs 2. The prices will come into effect from tomorrow (March 1, 2022) pic.twitter.com/R2IeDQFtOo
— ANI (@ANI) February 28, 2022
जुलाई 2021 में बढ़े थे दाम
अमूल ने इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ाए थे। करीब 7 महीने और 27 दिन के अंतराल के बाद अमूल ने दूध कीमतों में बढ़ोतरी की है।
इस वजह से कीमतों में किया इजाफा
कंपनी की ओर से दिए गए बयान में दूध की कीमत बढ़ने की बड़ी वजह बताई गई है। कंपनी के मुताबिक उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है।
कंपनी का कहना है कि, एनर्जी, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और जानवरों के चारे की लागत में इजाफे के कारण दूध उत्पादन खर्च में इजाफा हुआ है, जिससे संचालन की कुल लागत में बढ़ोतरी हुई है।
संघ की मानें तो वह ग्राहकों से मिलने वाले हर 1 रुपए में से 80 पैसे दुग्ध उत्पादकों को बांट देता है। यानी अब दामों में बढ़ोतरी से ज्यादा दूध उत्पादन के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।
महंगाई की मार: अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा, देशभर में नए दाम लागू
अगली खबर