Rajasthan
महिलाओं के लिए बनी मिसाल, घुंघट से निकलकर कर रहीं हैं खेती! #local18 – हिंदी

June 11, 2024, 12:00 IST Rajasthan
आज के इस नए दौर में भी कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है. जहां महिलाए घूंघट में चार दिवारी के अंदर रहती है. समाज और रिवाज के तानों के डर से घर से अकेले बाहर निकलना भी खुद में अपराध समझती है.ऐसे में गोड्डा जिला के मेहरमा की रहने वाली अंशु देवी जिले भर के लिए महिला सम्मान की मिशाल बनी हुई है.