An underwater fish tunnel is going to be built for the first time at this location in Sikar, there will also be many foreign swings
सीकर. जयपुर,दिल्ली और मुंबई के जैसे ही अब सीकर में भी पहली बार अंडरवाटर फिश टनल बनने जा रहा है. इस अंडरवाटर फिश टनल में कई प्रजातियों की कलरफुल मछलियां रहेगी. सीकर का पहला अंडरवाटर फिश टनल सीकर जयपुर रोड पर स्थित राजकीय आईटीआई मैदान में लगने वाला है. यह फिश टनल बच्चों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है क्योंकि बच्चों के लिए विशेष तौर पर छोटी-छोटी रंग बिरंगी मछलियां फिश टनल के अलावा से भी छोटे बकेट्स में रखी जाएगी यह सभी मछलियां बच्चों को खूब पसंद आएंगे.
फिश टनल के अलावा अनेकों विदेशी झूले भी रहेंगे.सीकर जयपुर रोड स्थित राजकीय आईटीआई मैदान पर जल्द ही वेकेशन मेला शुरू शुरू होने वाला है. इसको लेकर तैयारियां चल रही है. इस वेकेशन मेले में अंडर वाटर फिश टनल और अनेकों विदेशी झूले देखने को मिलेंगे.
मिलेगी ये सुविधाजिनमें स्पिन टॉवर 360 डिग्री, सुनामी, कार सर्कस, मिक्चर जीरो ग्रेविटी, मेरी ग्राउण्ड, ज्वाइंट व्हील, ड्रेगन, ब्रेक डांस, कोलंबस नाव, भूत बंगला, टोय टोरा, जंपिंग राइड, ट्विस्टर ड्रेगन, वाटर बॉल, वाटर रोलर, सनमून, जिराफ, हेलीकॉपर, किड्स जम्पिंग, मिनी ट्रेन, वूल फाइट, मिक्की माउस आदि शामिल हैं.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिलेगीइस वेकेशन मेले में शहर वासियों को एक ही छत के नीचे फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक समान, आर्टिफिशयल ज्वेलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट, हैण्डलूम, पुस्तकें, फर्नीचर, गृह सज्जा के सजावटी समान, रेडीमेड कपड़े, एफएमसीजी प्रोडक्ट आदि खरीदने की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही फूड स्टॉल्स व अन्य सामान भी मिलेगा.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 13:00 IST