Rajasthan
Cm ashok gehlot rajasthan jan samman video contest 1 lakh prize money | Rajasthan News : गहलोत सरकार ने लॉन्च किया ‘जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट’, हर दिन ऐसे जीतें 1 लाख का इनाम
जयपुरPublished: Jul 07, 2023 03:08:19 pm
Cm ashok gehlot announced Rajasthan Jan Samman Video Contest : ख़त्म हुआ प्रदेशवासियों का इंतज़ार, ‘जन सम्मान’ वीडियो कॉन्टेस्ट लॉन्च, सीएम गहलोत ने वीडियो पोस्ट की साझा, कॉन्टेस्ट के मकसद और इनामों की दी जानकारी, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के शामिल होने का आह्वान
जयपुर।
राजस्थान की गहलोत सरकार घोषित ‘इनामी कॉन्टेस्ट’ पर से आखिरकार शुक्रवार को ठीक दोपहर 2 बजे पर्दा हट ही गया। जिस कॉन्टेस्ट को लेकर पिछले करीब एक हफ्ते से टीज़र विज्ञापनों के ज़रिए सरकार प्रचार कर रही थी वो एक ऑनलाइन सोशल मीडिया कांटेस्ट है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कॉन्टेस्ट की आधिकारिक घोषणा करते हुए प्रदेशवासियों से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इसमें शामिल होने की अपील की।