Anandpal gang planned gangster raju theat murder taskar arrest jaipur | गेंगस्टर राजू ठेठ की सुपारी लेने वाले जयपुर में गिरफ्तार, आनन्दपाल गैंग से जुड़े है तार, गैंगवार की आशंका
कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर पकड़े, पांच गिरफ्तार, 175 किलो डोडा पोस्त, एक पिस्टल और दो कार जब्त, गिरफ्तार आरोपियों में पकड़ा गया मनोज बीकानेर जेल में आनंदपाल के साथ दो बंदियों की हत्या करने के मामले में सहअभियुक्त था
जयपुर
Published: February 16, 2022 08:59:45 pm
जयपुर। कमिश्नरेट पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कुख्यात 5 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 175 किलो डोडा पोस्त, एक पिस्टल और दो कार जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में बीकानेर जेल में दो बंदियों की हत्या करने का सहअभियुक्त मनोज कुमार नेहरा भी शामिल है।
डीसीपी पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि सभी आरोपी सीकर के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले इैं। इनमें स्कार्पियो सवार सावलोदा धायलान निवासी अशोक जाट, भगेगा निवासी नितेश जाट, नैछवा निवासी मनोज कुमार नेहरा और कार में सावलोदा धायलान सुरेन्द्र सिंह जाट और गोविंदपुरा पलसाना निवासी गोगराज जाट को गिरफ्तार किया।
डीसीपी तोमर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि तीन माह में मादक पदार्थ तस्करी से 60 लाख रुपए मुनाफा कमाया है। आरोपी गैंगवार के चलते राजू ठेठ की हत्या करने की भी साजिश रच रहे थे। इसके चलते पुलिस ने एक बार फिर दोनों गैंग में गैंगवार की आशंका जताई है।
खुद की गैंग बनाने के प्रयास में था मनोज एडिशनल डीसीपी रामसिंह ने बताया कि आनंदपाल और उसके साथियों द्वारा बीकानेर जेल में वर्ष 2014 में जयप्रकाश और रामपाल (राजू ठेठ गैंग के सदस्य) की हत्या के मामले में आरोपी मनोज कुमार नेहरा भी सहअभियुक्त था। आरोपी मनोज सीकर में बीरबल बासनी हत्याकांड में वर्ष 2010 से दिसम्बर 2020 तक जेल में बंद रहा। 2000 रुपए का इनामी मनोज कुमार नेहरा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर अप्रेल 2021 में चौमूं निवासी अर्जुन सोनी के आभूषण शोरूम पर डाका डाला था। डाका डालने के मामले में चौमूं थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। आनंदपाल और बलवीर बानूड़ा की मौत होने के बाद से आरोपी मनोज अब खुद की गैंग बनाना चाहता था।
अगली खबर