Entertainment
Anant Ambani-Radhika की शादी के लिए पति संग पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, मूसलाधार बारिश में कपल ने दिखाया गजब का जोश

नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड-टॉलीवुड से जुड़े सितारों का जमावड़ा जुटने लगा है हैं. साउथ सुपरस्टार रामचरण के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस संग भारत पहुंच चुकी हैं. मुबंई की तेज बारिश में कपल को एयरपोर्ट से देखा गया.
फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस के पहुंचने की सुचना दी है. उन्होंने कपल का एक वीडियो अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश में कपल मुबंई के एयरपोर्ट के गेट पर खड़े होकर पहले पैपराजी को हेल्लो कहते हैं और मुस्कुराते हुए पोज देते हैं. इसके बाद दोनों अपनी कार में बैठ कर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए रवाना हो जाते हैं.