Rajasthan
Religious education camp started in various Jain temples | विभिन्न जैन मंदिरों में धार्मिक शिक्षण शिविर की शुरुआत
जयपुरPublished: May 14, 2023 05:39:53 pm
नौनिहालों में धर्म संस्कार के प्रति जागरूक करने के लिए पहल
जयपुर. राजधानी के जैन मंदिरों में नौनिहालों को धर्म, संस्कार के प्रति अग्रसर करने के लिए विभिन्न जैन मंदिरों में रविवार से धार्मिक शिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। दिगंबर जैन महिला महासमिति श्रमण संस्कृति संस्थान, पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पारसनाथ कॉलोनी राजुल संभाग निर्माण नगर की ओर से शिविर का उद्घाटन पदम चंद राजरानी गंगवाल, पूरनचंद, राजेश जैन, किशोर जैन ने की। महामंत्री सुनीता जैन ने बताया कि बच्चों में धार्मिक शिक्षा के बीज प्रवृत्त करने, धर्म के प्रति जागरूक करने की यह पहल की है। अध्यक्ष कांता जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।