Sports

श्रेयस अय्यर पहुंचे दुबई, दिल्ली कैपिटल्स के पहुंचने तक अकेले करेंगे प्रैक्टिस/IPL 2021 Fit-again Shreyas Iyer lands in Dubai to train alone before Delhi Capitals squad checks in– News18 Hindi

नई दिल्ली. भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)19 सितंबर से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे चरण के मैचों के लिए अभ्यास करने के लिए शनिवार को दुबई (Dubai) पहुंचे. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम 2020 सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंची थी. वह चोटिल होने के बाद पांच महीने का रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं. इस साल मार्च में पुणे में वनडे मैच के दौरान मैदान पर चोटिल होने के बाद आठ अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी.

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ”जी हां, श्रेयस पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं और पृथकवास से जुड़े सभी प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे.” उन्होंने कहा, ”दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस महीने के अंत तक दुबई जाएगी, लेकिन श्रेयस ट्रेनिंग शुरू करना चाहते हैं. वह टीम के साथ शिविर शुरू होने से पहले पूरी तरह से लय और फिटनेस हासिल करना चाहते हैं.”

IND vs ENG: भारत की जर्सी पहन ग्राउंड में उतरा अंग्रेज फैन, सिक्युरिटी गार्ड हैरान, सिराज लोट पोट

अय्यर अपने बचपन के कोच प्रवीण आमरे के साथ वहां गए हैं, जो अभ्यास में उनकी मदद करेंगे. वह दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाली कोच भी है. सूत्र ने कहा, ”श्रेयस की मदद करने के लिए प्रवीण भी उनके साथ गए है और जब टीम और नेट गेंदबाज उपलब्ध नहीं हैं, तब तक वह उनकी मदद करेंगे. बीसीसीआई के नियमों के तहत कोई बाहरी नेट गेंदबाज अभ्यास में भाग नहीं ले सकता, ऐसे में उम्मीद है कि प्रवीण थ्रोडाउन के जरिये श्रेयस की मदद करेंगे.”

उन्होंने कहा, ”कोविड-19 महामारी के बीच भारत में अच्छे से अभ्यास के लिए समय निकालना काफी मुश्किल है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूएई रवाना होने से पहले पांच से छह दिनों के लिए भारत में क्वारंटीन रहेगी. इससे उनके प्रशिक्षण समय में कम से कम 10 दिन की देरी होगी.” सूत्र ने कहा, ”वह अब इस समय का पूरा इस्तेमाल कर सकते है और टूर्नामेंट शुरु होने से तीन सप्ताह पहले मुख्य टीम में शामिल हो सकते हैं.”

IND vs ENG: इंग्लैंड फैन्स ने केएल राहुल पर फेंके शेंपेन की बोतल के ढक्कन, विराट कोहली बोले- वापस फेंको

इस सप्ताह की शुरुआत में, पीटीआई-भाषा ने बताया था कि सीमित ओवरों की भारतीय टीम के नियमित सदस्य को बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक एक सप्ताह की जांच के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से फिटनेस प्रमाणपत्र मिला गया है. अय्यर की कप्तानी में पिछले सत्र में टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऐसी संभावना है कि इस साल की शुरुआत में पहले चरण के दौरान टीम की बागडोर संभालने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी भूमिका में बने रहेंगे. आईपीएल के बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में कोविड-19 के मामलों के बाद लीग के बचे हुए 31 मैचों को 27 दिनों में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियन्स (MI) के बीच मैच से होगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj