REET एग्जाम को लेकर बदला पैटर्न, 4 नहीं…इस बार ओएमआर शीट में होंगे 5 ऑप्शन, अलग तरीके से नेगेटिव मार्किंग

जयपुर:- राजस्थान में शिक्षक बनने की तैयारी में लगे हुए हजारों स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. अगले साल 2025 में जनवरी में रीट परीक्षा का आयोजन होगा. हर बार की तरह इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा. रीट परीक्षा पास करने के बाद ही स्टूडेंट्स शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होते हैं. ऐसे में राजस्थान में हजारों की संख्या में, जिनमें खासकर लड़कियों और महिलाओं में शिक्षक भर्ती की रीट एग्जाम को लेकर अच्छी खबर है. बता दें कि पिछली बार हुई रीट परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया था, जो काफी विवादों में रहा. लेकिन इस बार रीट की परीक्षा पूरी सतर्कता के साथ आयोजित होगी. जयपुर के शिक्षा संकुल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 2025 में रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन जनवरी के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा. इस रीट एग्जाम को क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 के लिए योग्य माना जाएगा.
इस बार रीट का एग्जाम होगा बेहद खास आपको बता दें कि रीट की परीक्षा इस बार बेहद खास होने वाली है, जिसमें इस बार पेपर में स्टूडेंट्स के लिए ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन होंगे, जिसमें स्टूडेंट्स को जवाब नहीं देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा. इसके साथ ही अगर स्टूडेंटस 10 सवालों तक आंसर शीट में कोई ऑप्शन नहीं भरता है, तो नेगेटिव मार्किंग होगी और अगर 10 से ज्यादा सवालों में पांचवां ऑप्शन नहीं भरा, तो अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. इस बार रीट की परीक्षा पैटर्न में बदलाव होगा.
हर बार रीट के एग्जाम का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है. लेकिन इस बार एग्जाम के पैटर्न में राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की तर्ज पर बदलाव किए जाएंगे. इस बार बोर्ड की ओर से पूरी सख्ती और पारदर्शिता के साथ रीटा परीक्षा को आयोजित करवाया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा. बोर्ड की ओर से किसी तरह की नकल और धांधली करने से संबंधित विषयों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए बोर्ड की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- ठहाके लगाता है…यहां बनता है कोटा का सबसे बड़ा रावण का पुतला, मुस्लिम परिवार 3D लुक में करते हैं तैयार
शिक्षक भर्ती के लिए क्या है रीट का महत्व आपको बता दें कि रीट (REET) का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है. राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है. रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र रीट सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह सर्टिफिकेट 3 साल के लिए वैध होता है. ऐसे में 3 साल तक आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में रीट पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और फिर अलग-अलग भर्तियों के माध्यम से स्टूडेंट्स शिक्षक के रूप में चयनित होते हैं. राजस्थान में कुछ भर्ती परीक्षाओं पर स्टूडेंट्स का विशेष फोकस रहता है और इनकी तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी लाखों में होती है, रीट उन्ही महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, REET exam
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 16:34 IST