Andre Russell IPL: अभी आता रहेगा ‘ब्लैक बवंडर’, चलता रहेगा आंद्र रसेल का बल्ला, लगते रहेंगे लंबे-लंबे छक्के

Last Updated:May 05, 2025, 10:26 IST
Andre Russell IPL: साल 2012 से आईपीएल में दम दिखा रहे कैरेबियन स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अगले छह साल तक टूर्नामेंट में खेलते रहना चाहते हैं. उनके टीममेट वरुण चक्रवर्ती ने इसका खुलासा किया है.
आंद्रे रसेल अगले छह साल तक आईपीएल खेलते रहना चाहते हैं.
हाइलाइट्स
कैरेबियन स्टार आंद्रे रसेल ने ठोकी सीजन की पहली फिफ्टीखराब फॉर्म के बाद अहम मैच में दिलाई केकेआर को जीतअगले छह साल तक खेलना चाहते हैं रसेल- वरुण चक्रवर्ती
नई दिल्ली: IPL 2025 की सात पारियों में 10.28 की औसत से सिर्फ 72 रन बनाने के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे. लेकिन आलोचनाओं से घिरे जमैका के स्टार आंद्रे रसेल ने रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए मैच विनिंग पारी खेलकर सबका मुंह बंद कर दिया.
हाल ही में 37 साल के हुए आंद्रे रसेल इस सीजन में अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे, जिन्हें जब मेगा नीलामी से पहले गत चैंपियन ने उन्हें तीन साल के लिए 12 करोड़ रुपये में खरीदा था.
धोनी के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकते फ्लेमिंग, 33 रन लुटाने वाले खलील अहमद को क्यों दी बॉलिंग
रसेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाकर अपनी टीम के लिए ईडन गार्डंस में जीत के लिए जरूरी मुकाबले में चार विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाने में मदद मिली. मेजबान टीम ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.
इस जीत के बाद रसेल के टीममेट वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जहां तक मैंने उनसे बात की है, वह अब भी आईपीएल के दो तीन और साइकिल खेलना चाहते हैं जो आसानी से छह साल और हैं’.
पंजाब किंग्स ने पाकिस्तान से बुलाया प्लेयर, IPL में ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट बना बाबर आजम का टीममेट
आपको याद होगा कि एक साइकिल में मेगा नीलामी के बीच तीन सीजन होते हैं. आंद्रे रसेल के आईपीएल करियर की बात करें तो जरूर वह लंबे समय से कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ हुई थी. 2012 और 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स से लिए चुनिंदा मैच खेलने के बाद उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने साथ जोड़ लिया था. रसेल ने अपने 138 आईपीएल मैच के करियर में 12 अर्धशतक के साथ 2613 रन बनाए और 123 विकेट भी लिए.
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
अभी आता रहेगा IPL में ‘ब्लैक बवंडर’, चलता रहेगा आंद्र रसेल का बल्ला