डोनाल्ड ट्रंप पर कंगना रनौत के बयान से नाराज भाजपा हाईकमान? पोस्ट डिलीट करने के बाद एक्ट्रेस ने दी सफाई, मचा हंगामा

Last Updated:May 15, 2025, 20:16 IST
kangana Ranaut News: कंगना रनौत अपने निडर और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उन्हें पिछला पोस्ट डिलीट करना पड़ा. वजह थी भाजपा हाईकमान की उनसे कहीं-न-कहीं नाराजगी. अब एक्ट्रेस और भ…और पढ़ें
कंगना रनौत की बेबाकी से बढ़ी मुश्किलें. (फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)
हाइलाइट्स
कंगना ने ट्रंप पर बयान देकर पोस्ट डिलीट किया.भाजपा हाईकमान की नाराजगी के बाद कंगना ने सफाई दी.कंगना के बयान पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद देश-विदेश की राजनीति गरमा गई है. एक तबका जहां सरकार के निर्णय का स्वागत कर रहा है, जबकि कट्टरपंथी समुदाय इसे गलत बता रहा है. कुछ लोगों को अमेरिका का हस्तक्षेप पसंद नहीं आया, इसलिए डोनाल्ड ट्रंप पर अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. कंगना रनौत ने भी ऐसा किया, मगर इससे हंगामा खड़ा हो गया. लगता है कि एक्ट्रेस के पिछले पोस्ट से भाजपा हाईकमान नाराज था, जिसकी पुष्टि उनके ताजा बयान से हो रही है. दरअसल, एक्ट्रेस ने विवादित पोस्ट को डिलीट करने के बाद नया पोस्ट किया है, जिसने विवाद को दूसरा रूप दे दिया है. लोग इसे और ज्यादा अफसोसनाक बता रहे हैं.
कंगना रनौत के पोस्ट पर कमेंट करके लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा था जो भाजपा के बड़े नेताओं को पसंद नहीं आया. एक्ट्रेस ने नए ट्वीट में पिछले पोस्ट को डिलीट करने की वजह बताई और अपने किए पर अफसोस जताया.
(फोटो साभार: X)
डोनाल्ड ट्रंप पर कंगना का बयान निजीकंगना रनौत ने पोस्ट में लिखा है, ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे कॉल किया और वह ट्वीट डिलीट करने के लिए कहा, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप, एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में मैन्युफैक्चर करने से मना कर रहे हैं. मुझे अपनी निजी राय को सोशल मीडिया पर कहने का अफसोस है. मैंने निर्देश के तुरंत बाद पोस्ट को इंस्टाग्राम से भी डिलीट कर दिया है.’
कंगना रनौत हो रहीं ट्रोलकंगना रनौत के ट्वीट पर तमाम लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं. ज्यादातर लोग उनके खिलाफ नजर आए, तो कुछ सवाल-जवाब कर रहे हैं. एक यूजर पूछता है, ‘हम ट्रंप को जवाब क्यों नहीं देते? उन्हें भारत के आंतरिक मामलों पर भी बोलने की अनुमति देते हैं.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘नड्डा जी ने आपको पोस्ट डिलीट करने के लिए इसलिए कहा था, क्योंकि वह अफसोसनाक था. लेकिन यह ऐलान करना कि पार्टी प्रेसीडेंट ने आपको डिलीट करने के लिए कहा है, मामले को 10 गुना ज्यादा अफसोसजनक बनाता है.’
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomeentertainment
डोनाल्ड ट्रंप पर कंगना रनौत के बयान से नाराज भाजपा हाईकमान? डिलीट किया पोस्ट