Entertainment
अनिल कपूर की ऑनस्क्रीन मां, राजेश खन्ना को सुनाई खरी खोटी, शर्मिला टैगोर ने साथ देकर संभाली थी बिगड़ी बात
05
फरीदा जलाल ने याद किया कि शर्मिला टैगोर सेट पर उनके लिए काफी प्रोटेक्टिव थीं, क्योंकि वह एक न्यूकमर थीं और जब उनका राजेश के साथ झगड़ा हुआ था तो उनका समर्थन काम आया था. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह आदमी बहुत घमंडी है, बहुत अहंकारी है. जब मैं रिहर्सल के लिए पूछती तो वह कहते, ‘कितनी रिहर्सल?’ मैं नई थी. मुझे बहुत बुरा लगा. मैंने यहां तक कहा, ‘आप मुझसे इस तरह कैसे बात कर सकते हैं? मैं चाहूं तो 10 रिहर्सल के लिए कह सकती हूं.’ हम वहां लड़ रहे थे, तो शर्मिला बीच में आ गईं, उन्होंने तब मेरा बचाव किया’. हालांकि, फिल्म के रिलीज के बाद दोनों के बीच सब ठीक हो गया और वो दोस्त बन गए. फाइल फोटो.