Animal actress tripti dimri has replaced kiara adwani in film | Bhool Bhoolaiya 3 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, कियारा आडवाणी का कट गया पत्ता

कार्तिक आर्यन ने दिया हिंट
कार्तिक आर्यन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने पजल सोल्व करने को बोल रहे हैं। उन्होंने एक पजल वाली फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस को पहचानने का चैलेंज अपने फैन्स को दिया है। एक्टर ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “सौल्व कीजिए इस पजल को #Bbmystreygirl” पोस्ट में मौजूद तस्वीर की हल्की से झलक देखने से इस बात का पता चल रहा है कि ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) में जोया के किरदार फैंस का दिल जीतने वाली तृप्ति डिमरी हैं। इस जानकारी के बाद ये साफ कहा जा सकता है कि तृप्ति डिमरी ने भूल भुलैया 3 में कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर दिया है।

ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी ‘भूल भूलैया 2’
बीते साल रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) में कार्तिक लीड रोल में नजर आए थे और उनके अपोजिट कियारा आडवाणी (Kiara Advani)थी। कार्तिक की इस फिल्म ने लॉकडाउन में 250 करोड़ रूपय की कमाई की थी। भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।