Entertainment
Animal Box Office Collection Day 24 sunday ranbir kapoor movie earn st | Animal Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने संडे को ताबड़तोड़ की कमाई, 24वें दिन करोड़ों कमा ले गई फिल्म

मुंबईPublished: Dec 25, 2023 11:24:45 am
Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने संडे को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने 24नें दिन ताबड़तोड़ कमाई की है।
एनिमल ने 24वें दिन संडे को किया धमाका
Animal Box Office Collection Day 24: रविवार को फिल्म एनिमल को रिलीज हुए 24 दिन हो गए है। ऐसे में रणबीर कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म हर रोज शानदार कमाई कर रही है। एनिमल, सालार और डंकी के तूफान के आगे भी टिकट खिड़की पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और कलेक्शन भी दमदार होता जा रहा है। ऐसे में संडे यानी रविवार का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा सामने आते हैं फिल्म की बल्ले-बल्ले हो गई है। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार एनिमल भी थिएटर्स में जानवर जैसा खूंखार कलेक्शन कर रही है।