Animal Box Office Collection Wednesday Day 35 Ranbir kapoor Movie Earn | ‘एनिमल’ का 34वें दिन आया जबरदस्त उछाल, बुधवार को कलेकशन ने दिखाया दम

मुंबईPublished: Jan 04, 2024 05:26:42 pm
Animal Box Office Collection Day 34: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ अपनी रिलीज के छठेवें हफ्ते में भी जलवा बनाए हुए है। जानिए बुधवार की कमाई।
‘एनिमल’ ने बुधवार 35वें दिन किया धमाका
Animal Box Office Collection Day 35: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 34 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म की कमाई आज भी चर्चा में है और थिएटर्स में लोग इसे अभी भी देखने के लिए उत्सुक हैं। ‘सालार’ और ‘डंकी’ जैसी बड़ी फिल्म की रिलीज के बाद भी ‘एनिमल’ कमाई अच्छी कमाई कर रही है। दिसंबर में रिलीज होने वाली रणबीर की फिल्म का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म पहले ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और अब यह धीरे-धीरे स्थिरता के साथ 600 करोड़ की ओर बढ़ रही है। आइए जानते हैं ‘सालार’ और ‘डंकी’ के तूफानी कमाई के बीच ‘एनिमल’ ने 34वें दिन में कितना कलेक्शन किया है।