Entertainment
Animal film actress Mansi Taxak reaction on marital rape scene with bo | Animal: ‘बॉबी देओल की तीसरी बीवी’ ने ‘मैरिटल रेप’ का किया सपोर्ट, जानिए क्या कह गईं

मुंबईPublished: Dec 09, 2023 03:39:14 pm
Animal: रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रहीं है। इस फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।
Animal: 1 दिसंबर को रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है। नौ दिनों में इस मूवी ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। मूवी में एक्शन सीक्वेंस, इंटीमेट सीन्स और हिंसा के सीन्स भरे पड़े हैं।इन सीन्स को लेकर विवाद भी देखने को मिल रहा है।अब मूवी में बॉबी की तीसरी पत्नी का रोल निभाने वाली मानसी तक्षक ने मूवी में बॉबी देओल के किरदार अबरार हक ने जिस तरह से तीसरी शादी के बाद अपनी पहली और दूसरी पत्नियों के साथ हिंसक बर्ताव किया उसपर मीडिया से बात की है।