Animal Husbandry.. | जहां दे रहे कर्मचारी धरना, वहीं कर रहे थे सीएम के कार्यक्रम की तैयारी
जयपुरPublished: May 10, 2023 08:22:05 pm
पहले आधी अधूरी तैयारियों के साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय ले लिया उस पर कार्यक्रम का आयोजन स्थल के लिए ऐसी जगह का चुनाव किया गया जहां मंत्रालयिक कर्मचारियों का धरना चल रहा है और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।
जहां दे रहे कर्मचारी धरना, वहीं कर रहे थे सीएम के कार्यक्रम की तैयारी
Rakhi Hajela पहले आधी अधूरी तैयारियों के साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय ले लिया उस पर कार्यक्रम का आयोजन स्थल के लिए ऐसी जगह का चुनाव किया गया जहां मंत्रालयिक कर्मचारियों का धरना चल रहा है और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। अंत में जब कुछ नहीं सूझा तो लिया गया कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय। यह है प्रदेश के पशुपालन निदेशालय के अधिकारियों की लापरवाही के हाल।
जानकारी के मुताबिक सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि ऐसे पशुपालक जिनके दुधारू गोवंश की लम्पी से मौत हुई है उन्हें 40-40 हजार रुपए क्षतिपूर्ति के रूप में दिए जाएंगे। इसी घोषणा की अनुपालना में पशुपालन निदेशालय ने तकरीबन 52 हजार से अधिक पशुपालकों को इस राशि का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग की ओर से तैयार करवाए गए सॉफ्टवेयर में डाटा फीडिंग का काम शुरू किया। साथ ही मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 9 मई को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रदेशभर से चयनित पशुपालक शामिल होने थे। कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों के शनिवार और रविवार के अवकाश तक निरस्त कर दिए गए।
डाटा ही मिस मैचजब सॉफ्टवेयर में फीड किए गए डाटा को चैक किया गया तो पता चला कि डाटा मिसमैच हो रहा है। उस पर जिस स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन करने का मानस बनाया गया था वहां पर चल रहे मंत्रालयिक कर्मचारियों के धरने ने कोढ़ में खाज का काम कर दिया।