animal husbandry department | राजस्थान में ‘एलिस सॉफ्टवेयर’ से होगा पशुधन उत्पाद सर्वे, पशु चिकित्सकों की ट्रेनिंग शुरू
जयपुरPublished: Feb 16, 2023 11:38:43 pm
केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग के विशेषज्ञ दे रहे हैं ट्रेनिंग
जयपुर। राज्य में पशु गणना की तरह ही अब पशुधन उत्पाद ( दूध,अंडा,मांस,उन) का सर्वे ऑनलाइन होगा। इसके लिए गुरुवार को ओटीएस में केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से तैयार एलिस सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। जिसमें पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य की सकल विकास दर में पशुपालन व्यवसाय की महत्वपूर्ण भूमिका है। राजस्थान देश में उन के उत्पादन में पहले,दूध में दूसरे,अंडे में ग्यारवें और मांस उत्पादन में तेरहवें स्थान पर है। केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सलाहकार सुमेध नगरारे ने कहा कि पशुपालन व पशुकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बेहतर प्रबंधन एवं संचालन में पशुधन उत्पाद सर्वे भी महत्वपूर्ण है।