Animal Husbandry Department: DPC – DPC In Animal Husbandry Department: 120 अधिकारियों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा

DPC In Animal Husbandry Department: पशुपालन विभाग की सोमवार को हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में विभिन्न संवर्गों में 120 अधिकारियों की पदोन्नति पर निर्णय लिया गया।

पशुपालन विभाग: 120 अधिकारियों की होगी डीपीसी
विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित
जयपुर। पशुपालन विभाग की सोमवार को हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में विभिन्न संवर्गों में 120 अधिकारियों की पदोन्नति पर निर्णय लिया गया। विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषि मलिक ने बताया कि विभाग में विभिन्न अधिकारी पद के संवर्गों की वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक की पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें विभाग के सामान्य एवं विशिष्ट शाखा के उप निदेशक, संयुक्त निदेशक और अतिरिक्त निदेशक स्तर के संवर्गों में 120 अधिकारियों की पदोन्नति पर निर्णय लिया गया। डॉ. मलिक ने बताया कि विभाग में इन पदों की पदोन्नति लंबित होने से लंबे समय से यह पद रिक्त चल रहे थे। पदोन्नति के बाद विभागीय अधिकारियों के महत्वपूर्ण रिक्त पदों को भरा जा सकेगा जिससे विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं को गति मिल सकेगी साथ ही पशुपालकों को ज्यादा बेहतर ढंग से लाभान्वित किया जा सकेगा।